....

आमने सामने कार्यक्रम में शामिल हुई कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगी कविता पारखे

 आमने सामने कार्यक्रम में शामिल हुई कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगी कविता पारखे

सद्भावना मंच सदस्यों से साझा किए अपने अनुभव

खंडवा।सद्भावना मंच के बहुचर्चित कार्यक्रम आमने सामने में कौन बनेगा करोड़पति की प्रतियोगी कविता पारखे शामिल हुईं।


सद्भावना मंच सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि खंडवा निवासी जिला न्यायालय में सेवारत कविता पारखे ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में 12.5 लाख रुपए की धनराशि जीतकर खंडवा का परचम फहराया और अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया।कार्यक्रम में संस्थापक प्रमोद जैन ने बधाई देते हुए उनका स्वागत सम्मान करते हुए कहा कि खंडवा प्रतिभाओं का गढ़ है।अंत में कई सदस्यों ने उनसे प्रतियोगी से जिज्ञासावश प्रश्न भी पूछे। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, पारखे, त्रिलोक चौधरी,सुनील सोमानी,अर्जुन बुंदेला,सुरेन्द्र गीते,गणेश भावसार,प्रियंक पाठक,एन के दवे,योगेश गुजराती, कैलाश शर्मा ,कमल नागपाल,सुनील सोमानी,राजा शर्मा, संतोष सोनी,अशोक पारवानी,तरुण दुबे, गीते,मुरली कोडवानी,राधेश्याम शाक्य,विजया द्विवेदी,रूपल भदरेले,सुभाष मीणा, आकांक्षा सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment