....

25 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

 जिले मे विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 99 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

25 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

 


पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर के मार्गदर्शन मे दिनांक 08.12.2025 को कुल 19 गिरफ़्तारी, 32 जमानती वारंट, 60 समन जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए। दिनांक 08.12.2025 को विशेष अभियान के तहत जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट न लगाने वाले, तेज गति, बिना एचएस आरपी, बिना वैध बीमा वाले वाहनों तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 99 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 43500/-रुपये वसूल किए गए है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय द्वारा रेलवे स्टेशन पार्किंग एरिया मे ऑटो चालकों की चेक कर सांझाइश दी एवं जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

                    जिले के विभिन्न थानो मे दिनांक 08.12.2025 को कुल 25 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 07 प्रकरणों मे 16 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 BNSS के तहत 02 प्रकरणों मे 02 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 170 BNSS के तहत 05 प्रकरणों मे 07 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 03 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment