पूर्व मूंत्री के घर से 2 लायसेंसी रिवाल्वर समेत 50 लाख की चोरी
भोपाल: राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के घर पर बदमाशों ने धावा बोलकर दो लायसेंसी रिवाल्वर समेत करीब 50 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक विद्या नगर में रहने वाले राजकुमार पटेल कांग्रेस शासन में शिक्षा मंत्री रहे हैं। वह मूल रूप से बकतरा के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले उनकी माता का निधन हो गया था। इसलिए वह बीती 12 सितंबर से बकतरा में थे, और घर सूना था।
कल रात जब वह अपने घर लौटे तो देखा कि गेट के ताले टूटे पड़े हुए हैं। घर के अंदर जाकर देखा तो पाया कि अलमारी के लॉक भी टूटे हुए हैं। साथ ही अलमारी में रखी हुई दो लायसेंसी रिवाल्वर, 50-60 तोला सोना, दो किलो चांदी और दो से तीन लाख रुपए नकदी गायब हैं। हालांकि राजकुमार पटेल ने पुलिस को चोरी गए माल की पूरी सूची नहीं सौंपी है।
घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। जहां एफएसएल टीम के साथ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक कर ही है।
0 comments:
Post a Comment