अवैध मैरिज गार्डन पर सख्त हुआ प्रशासन, सर्वे पूरा अब होगी बड़ी कार्रवाई
राजधानी भोपाल में नगर निगम प्रशासन ने अब अवैध रुप से संचालित किए जा रहे मैरिज गार्डन्स के खिलाफ कार्यवाही का मूड बना लिया है। इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से पूरी रणनीति भी तय कर ली गई है। निगम की ओर से राजधानी में संचालित वैध और अवैध रुप से संचालित हो रहे मैरिज गार्डन्स सर्वे भी कर लिया है, और पूरी लिस्ट प्रशासन के पास मौजूद है। अब सिर्फ परमिशन नहीं लेने वाले मैरिज गार्डन पर प्रशासन को कार्रवाई करना है।
भोपाल में अवैध मैरिज गार्डन पर सख्त नगर निगम सख्त हो गया है। अब अवैध गार्डन्स के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। वैध मैरिज गार्डन्स में नियमों का किया सर्वे किया जाएगा। शहर में अभी 150 से ज्यादा मैरिज गार्डन संचालित हो रहे हैं। इनमें से लगभग 100 गार्डन्स के पास ही लाइसेंस हैं। 6 माह पहले भी 45 अवैध गार्डन पर की तालाबंदी गई थी।
बिना परमिशन के चल रहे 50 फीसदी मैरिज गार्डन
बता दें कि राजधानी भोपाल में 200 मैरिज गार्डन और मैरिज हॉल संचालित हो रहे हैं। इन्हें संचालन के लिए बिल्डिंग परमिशन शाखा से विधिवत अनुमति लेना होती है। लेकिन 50 प्रतिशत से भी अधिक ऐसे मैरिज गार्डन ह,ैं जिन्होंने अनुमति नहीं ली है और लंबे समय से बुकिंग लेकर आयोजन करा रहे हैं। ऐसे मैरिज गार्डन संचालकों को भोपाल नगर निगम पहले ही नोटिस जारी कर चुका है। पर इन्होंने न तो नोटिस का सही जवाब दिया और न ही परमिशन ली। जिसके बाद भोपाल नगर निगम अब ताला बंदी की कार्रवाई कर रहा है।
कैचमेंट एरिये में बने गार्डनों को कैसे मिलेगी अनुमति
लालघाटी के आसपास बने मैरिज गार्डन कैचमेंट एरिये में बने हुए हैं। अब सवाल यह है कि अगर नगर निगम दस्तावेजों को वेरिफाय करता है, तो उन्हें कैसे अनुमति मिलेगी। इतना ही नहीं अगर निगम ने अनुमति नहीं दी और फिर मैरिज गार्डन पर क्या कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि परमिशन नहीं लेने पर मैरिज गार्डन पर कैसे एक्शन लिया जाएगा।
लोगों के लिए आफत बने मैरिज गार्डन
होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड, कोलार रोड और लालघाटी रोड पर भोपाल के अधिकांश मैरिज गार्डन हैं। जहां शाम होते ही सड़कों पर बारातें सज जाती हैं, और देखते ही देखते जाम के हालात निर्मित हो जाते हैं। इसके अलावा गाड़ियां भी सड़क पर ही पार्क हो जाती है। जिससे सड़क पर गाड़ियों को चलना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं मैरिज गार्डन का कर्मचारी भी यातायात को व्यवस्थित नहीं कराता है। जिससे लोगों को खासी परेशानी होती है।
अध्यक्ष बोले पूरे दस्तावेज मिलने पर ही मिलेगी परमिशन
भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का कहना है कि, हमने तय किया है शहर में जितने भी मैरिज गार्डन संचालित किए जा रहे हैं। उनका नियमों के अनुसार सर्वे कराया गया है। जो अवैध निकलेंगे, उनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। वहीं वैध रुप से संचालित शादी हॉल में भी फायर सेफ्टी नॉर्म्स और ट्रैफिक अवरुध नहीं होने की स्थिती को भी जांचा जाएगा। अगर, आम जनता को इनसे दिक्कत हो रही है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment