....

पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज में भी ट्विस्ट

 पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज में भी ट्विस्ट

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 (Pushpa 2) का क्रेज फैंस के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। सिनेमाघरों में 53 से ज्यादा दिनों के बाद भी सुकुमार की फिल्म नई रिलीज मूवीज के लिए चुनौती बनी हुई है। 5 दिसंबर 2024 को थिएटर में दस्तक देने के बाद हर कोई इंतजार में था कि फिल्म ओटीटी पर कब आएगी। हालांकि, अब इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 


हाल ही में मेकर्स ने पुष्पा 2 को रीलोडेड वर्जन (Pushpa 2 Reloaded Version) के साथ सिनेमाघरों में दिखाना शुरू किया। 23 मिनट के ज्यादा फुटेज को देखने के बाद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शायद यह एक अहम वजह है, जो फिल्म अभी भी दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने का काम कर रही है। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब मेकर्स ने बड़ी अनाउंसमेंट की है।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

सुकुमार की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए नया पोस्टर शेयर किया गया है। इसमें लिखा गया है कि 'वो इंसान, वो कहानी, और अब ब्रांड ‘पुष्पा’ का राज शुरू होने वाला है! देखें पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन। जिसमें 23 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज होगा, जल्द ही नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होगा।'

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment