....

AAP का घोषणापत्र जारी दिल्लीवासियों से किये ये 15 वादे

 AAP का घोषणापत्र जारी दिल्लीवासियों से किये ये 15 वादे

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है. राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 8 को आएंगे. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी एक बार जीत का दावा कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी लंबे समय बाद दिल्ली की गद्दी पर काबिज होने की कोशिशों में जुटी है. कांग्रेस भी पूरी तरह से जोर आजमाइश में लगी हुई है. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चुनावी घोषणापत्र जारी किया.


24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति का वादा

आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवासियों के लिए रोजगार, 24 घंटे पानी की आपूर्ति, स्वच्छ यमुना और मुफ्त सुविधाओं की सौगात देने की घोषणा की है. ‘आप’ प्रमुख ने दिल्ली में एक रैली में BJP पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘यह केजरीवाल की गारंटी है, मोदी की ‘नकली’ गारंटी नहीं.’ घोषणापत्र में सामाजिक कल्याण योजनाओं, रोजगार सृजन और सार्वजनिक सेवाओं में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment