....

अमरीका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान होगा

 अमरीका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान होगा

अमरीका में नए राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान होगा। रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है। मतदान भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच शुरू होगा और यह कल भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से 9:30 बजे के बीच समाप्‍त हो जाएगा। अनेक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग डाक मतपत्र के जरिए पहले ही कर चुके हैं।


अमरीका में राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से होता है, जिसे इलेक्टोरल कॉलेज कहा जाता है। राष्‍ट्रपति चुने जाने के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से 270 या अधिक वोट जरूरी हैं।

वोटों की गिनती छह जनवरी को संसद के संयुक्‍त सत्र में होगी। जिस उम्‍मीदवार के वोटों की संख्‍या 270 तक पहुंच जाएगी, उसे निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। राष्‍ट्रपति का चार वर्ष का कार्यकाल 20 जनवरी से शुरू होगा।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment