....

कन्नड़ लघु फिल्म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने ऑस्कर 2025 के लिए क्वालीफाई किया

 कन्नड़ लघु फिल्म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने ऑस्कर 2025 के लिए क्वालीफाई किया

भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान – एफ टी आई आई के एक विद्यार्थी की फिल्म सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो (The sunflowers were the first ones to know) ने ऑस्कर की लाइव एक्शन लघु फिल्म श्रेणी के लिए क्वालिफाई किया है। भारतीय लोक कथा और परंपराओं से प्रेरित, कन्नड़ भाषा की इस लघु फिल्म का निर्देशन संस्थान के छात्र चिदानंद एस. नाईक ने किया है।  फिल्म ने इस वर्ष कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी पहला पुरस्कार जीता था। निर्णायक मंडल ने इसकी कथा वाचन शैली और कुशल निर्देशन की सराहना की थी। यह फिल्म दर्शकों को भारतीय संस्कृति और कथावाचन परंपरा से जोड़ती है।


फिल्म की सफलता में सूरज ठाकुर का छायांकन, मनोज वी. का संपादन और अभिषेक कदम के ध्‍वनि डिजाइन सहित प्रतिभाशाली टीम की विशेषज्ञता का बड़ा योगदान रहा है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment