....

पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में तलाब में कूदा आरोपी, मौत

 पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में तलाब में कूदा आरोपी, मौत

असम के नागांव जिले में 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की मौत हो गई है। शनिवार सुबह 4 बजे पुलिस आरोपी तफजुल इस्लाम को अपराध स्थल पर ले जा रही थी ताकि क्राइम सीन रिक्रएट कर सके। तभी आरोपी ने तालाब में कूदकर भागने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी पानी में ही डूब गया। दो घंटे तक चले बचाव अभियान के दौरान आरोपी का शव बरामद मिला।



तीन आरोपियों ने किया था नाबालिग लड़की से गैंगरेप

असम के नागांव जिले में गुरुवार को तीन लोगों ने 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया, जिसके बाद लोगों ने सड़कों पर भारी विरोध प्रदर्शन किया। लड़की को घायल अवस्था में एक तालाब के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

दो घंटें बाद बरामद हुआ शव

पुलिस ने बताया कि आरोपी को सुबह जल्दी उस स्थान पर ले जाया गया, जहां कथित तौर पर अपराध हुआ था। इस दौरान आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गया और तालाब में कूद गया। तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया गया। करीब दो घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया। अब तक पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और दूसरे को हिरासत में लिया, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

क्राइम सीन पर ले जा रही थी पुलिस

पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने शुक्रवार को जांच की प्रगति की समीक्षा की। नागांव जिले के पुलिस अधीक्षक स्वप्ननील डेका ने बताया कि जब पुलिस की एक टीम तफजुल इस्लाम को जांच के लिए घटनास्थल पर ले गई, जहां घटना हुई थी। इस दौरान मुख्य आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था और घटनास्थल के पास स्थित एक तालाब में कूद गया। उन्होंने कहा, हमारे पुलिसकर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया और एसडीआरएफ टीम की मदद से हमने तालाब से उसका शव बरामद किया।

ट्यूशन से घर लौट रही थी लड़की

पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8 बजे धींग इलाके में लड़की ट्यूशन से साइकिल से घर लौट रही थी, तभी तीन लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसके साथ बलात्कार किया। गहन जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को ही इस्लाम को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान गैंगरेप में शामिल तीसरे आरोपी के रूप में की गई। वहीं, इस मामले में शामिल दो अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment