....

आलिया भट्ट की स्पाई थ्रिलर ‘अल्फा’ की यहां होगी शूटिंग

 आलिया भट्ट की स्पाई थ्रिलर ‘अल्फा’ की यहां होगी शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी अपनी आने वाली फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग कश्मीर में करने के लिये उत्साहित है। शरवरी एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘अल्फा’ में काम कर रही है, जो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म है। ‘अल्फा’ में शवरी आलिया भट्ट के साथ अभिनय कर रही हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 26 अगस्त से कश्मीर में शुरू होगी। 



शरवरी ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं अल्फा के सेट पर वापस जाने का इंतजार नहीं कर सकती और मैं कश्मीर में शूटिंग के लिए बेहद उत्साहित हूं। मुझे खुशी है कि ये शेड्यूल बहुत ही रोमांचक होने वाला है। अल्फा की टीम कुछ समय बाद फिर से मिल रही है, इसलिए हम सभी कश्मीर के शेड्यूल के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’ 

उन्होंने आगे कहा- ‘जब मैं किसी फिल्म के सेट पर होती हूं तो मैं बिल्कुल बच्चे की तरह उत्साहित होती हूं और अल्फा के सेट पर, मैं ऊर्जा का एक स्रोत बन जाती हूं, हर चीज को समझने और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं। करियर की शुरुआत में ही ऐसा अवसर मिलना वास्तव में एक आशीर्वाद है। मैं इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए विनम्र महसूस कर रही हूं जिसमें हमारे फिल्म उद्योग के मेगास्टार्स शामिल हैं।’

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment