....

तवा बांध के पांच गेट खुले

 तवा बांध के पांच गेट खुले

नर्मदापुरम, पिपरिया, सोहागपुर समेत समूचे जिले शुक्रवार रात से लगातार झमाझम बारिश जारी है। जिससे कई जगह पर नदी-नाले उफान पर आ गए। नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से इस सीजन में पहली बार शुक्रवार सुबह आठ बजे तवा बांध के पांच गेट खोले गए हैं। बैतूल व सारणी समेत तवा बांध के कैचमेंट एरिया में रातभर से हो रही तेज वर्षा के बाद बांध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही थी।



बांध के गवर्निंग लेबल को देखते हुए प्रबंधन ने सुबह आठ बजे तेरह में से पांच गेट खोलने का निर्णय लिया। बांध के पांच गेट पांच फीट ऊंचाई तक खोले गए हैं। इससे 40,415 क्यूयेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। कुछ घंटे बाद गेट की संख्या बढ़ाई जा सकती है। बांध से जेल विद्युत उत्पादन के लिए एचईजी पॉवर हाउस को भी 3660 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में तवा के कैचमेंट एरिया में 51.60 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। एसडीओ एनके सूर्यवंशी के अनुसार 15 अगस्त तक बांध में 1160 फीट पानी रखना है, 2 अगस्त को ही यह स्तर पार हो गया है। इस वजह से गेट खोले गए हैं।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment