....

बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर का खुलासा

 बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर का खुलासा

आज 2 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। सीजन के शुरू होने से लेकर आखिरी तक टिके रहने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं, सना मकबूल खान, नैजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन पांचों में से शो की ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा।

पहले ग्रैंड फिनाले की डेट 4 अगस्त, रविवार रखी गई थी, लेकिन बाद में खुद अनिल कपूर ने वीकेंड के वार पर इस बात का खुलासा किया था कि ग्रैंड फिनाले 4 अगस्त के दिन नहीं, बल्कि 2 अगस्त से शुक्रवार को होने वाला है।



पहली बार वीक डेज में होगा फिनाले

यह पहली बार होगा जब वीकेंड की जगह किसी और दिन शो का फिनाले रखा गया हो। अब बिग बॉस के फैंस ये जानने के लिए काफी बेताब हैं कि बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी आखिर कौन लेकर जाएगा।

विशाल पांडे के घर से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें घर में वापस लाने की मांग उठने लगी थी। इतना ही नहीं, शिवानी कुमारी लवकेश कटारिया और अरमान मलिक भी हाल ही में घर से बाहर हुए हैं। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक भी शामिल हैं।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment