एक सितंबर से जबलपुर से बेंगलुरु के लिए विमान सेवा होगी शुरू
इंडिगो विमानन कंपनी एक सितंबर से जबलपुर से बेंगलुरु की विमान सेवा प्रारंभ कर रहा है। इसका शेड्यूल जारी हो गया है। विमान में सीट की बुकिंग भी जारी है। इंडिगो द्वारा एक सितंबर से इस रूट पर विमान सेवाएं शुरू की जा रही है। इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया।
यह विमान सप्ताह में चार दिन जबलपुर और बेंगलुरु के बीच उड़ान भरेगा। शेड्यूल जारी होते ही इसका फेयर न्यूनतम सवा पांच हजार रुपये जारी किया गया है। इस विमान के शुरू होने से एक बार फिर जबलपुर सीधे दक्षिण से जुड़ पाएगा।
डुमना एयरपोर्ट प्रबंधन से इंडिगो ने एयरबस 321 को डुमना एयरपोर्ट पर उतारने के लिए मंजूरी मांगी है।
एयरपोर्ट प्रबंधन से नया रनवे होने की वजह से बड़े विमानों को उतारने के लिए अनुमति चाही है।
एयरपोर्ट प्रबंधन भी इस विमान को उतारने से पहले जरूरी तकनीकी परीक्षण करवा रहा है ताकि विमान के उतरने में कोई समस्या न आए।
डुमना एयरपोर्ट का नया रनवे बनकर तैयार हुआ है। मप्र में इंदौर के बाद जबलपुर का रनवे सबसे लंबा है। इसमें एयरबस विमान को उतारने लायक बनाया गया है। अब इंडिगो की तरफ से इसी वजह से अनुमति मांगी गई है।
0 comments:
Post a Comment