....

पश्चिम बंगाल में BJP के बंद के खिलाफ उतरे TMC कार्यकर्ता

  BJP के बंद के खिलाफ उतरे TMC कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के रेप और मर्जर केस (Kolkata Rape-Murder Case) के विरोध में BJP ने आज 12 घंटे का बंद (Bengal Bandh) बुलाया गया है। पूरे राज्य में इसका असर दिख रहा है। हालांकि बंगाल में सरकार ऑफिस खुले रहेंगे। बंद के दौरान बस चालक हेलमेट लगाकर बस चलाते हुए देखे गए। 



रोड पर उतरे TMC कार्यकर्ता

आरजी मेडिकल कालेज की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है। इसी के चलते BJP ने आज बंगाल बंद आह्वान किया। TMC पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘बंगाल बंद’ आह्वान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते बनगांव-सियालदह के बीच ट्रेन सेवा बाधित हो गई, जिसे अब बहाल कर दिया गया है। TMC नेता नारायण घोष ने कहा कि BJP के लोग गरीबों को परेशान करना चाहते हैं। वे पश्चिम बंगाल में डकैती करने आए हैं। आम और गरीब जनता ममता बनर्जी के साथ है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment