....

22 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट

 22 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट

देशभर में बारिश का दौर चल रहा है। एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। देश के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश हो रही है। बीते कुछ दिनों से एक बार फिर मूसलाधार बारिश होने के कारण कई राज्यों में बाढ़ के हालात बन गए है। भारी बारिश के कारण कई शहर पानी में डूब गए है। सड़के जलमग्न हो गई है, पूल पानी के तेज बहाव में बह गए है। कई ऐसे गांव है जिनका आसपास के गांवों से और शहरों से संपर्क टूट गया है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए भारी की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार, आज 22 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

गुजरात और राजस्थान में मूसलाधार बारिश

उत्तर भारत से लेकर पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर में जमाजम बारिश हो रही है। पूरे गुजरात और पश्चिम राजस्थान में मूसलाधार बारिश से जल प्रलय की स्थिति बनी हुई है। इन दोनों राज्यों के कई इलाके पानी में डूब गए है। गुजरात में 14 इंच बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभगा ने 33 जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है।

14 इंच बारिश से 15 की मौत

गुजरात में मंगलवार को भी भारी बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य की ज्यादातर नदियां व नाले उफान पर हैं। बारिश जन्य हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य में दो दिन में करीब 4 इंच बारिश हुई। सबसे अधिक 14 इंच बरसात सौराष्ट्र इलाके में मोरबी जिले की टंकारा तहसील में हुई। मूसलाधार बारिश के चलते हिम्मतनगर-धनसुरा स्टेट हाईवे बंद करना पड़ा। मंगलवार को प्रदेश के स्कूल बंद रहे।

दिल्ली में 12 साल बाद सर्वाधिक बारिश

दिल्ली एनसीआर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली में इस साल अगस्त महीने में 23 दिन बारिश हुई है और बीते 12 वर्षों में सर्वाधिक बारिश हुई है। इससे पहले दिल्ली में सर्वाधिक बारिश साल 2012 में 22 दिन तक हुई थी।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment