भोपाल : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अस्पतालों में रोगियों के हर दिन भोजन और नाश्ते के लिए सरकार अभी मात्र 48 रुपये दे रही है। वर्ष 2014 के बाद से इसमें वृद्धि नहीं की गई है, जबकि इस बीच कच्चे सामान की दरें दोगुनी से भी अधिक हो गई हैं। स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से इसे बढ़ाकर सौ रुपये करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, पर स्वीकृति नहीं मिली है।
वित्त विभाग बजट 48 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये करने को तैयार नहीं है। उधर, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अपने अस्पतालों के लिए राशि 200 करने का प्रस्ताव भेजा था, पर इस पर भी अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। अब दोनों विभाग एक होने के बाद प्रति रोगी हर दिन का बजट लगभग 20 रुपये बढ़ाकर समान ही रखा जाएगा।
0 comments:
Post a Comment