सिवनी। गोवंश हत्याकांड में प्रशासन की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी है। नवागत कलेक्टर संस्कृति जैन ने प्रभार लेते ही सोमवार को गोवंश प्रकरण में शामिल दो आरोपियों संतोष कवरेती गरघटिया व रामदास उइके पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) लगाने का आदेश जारी किया।।
इसके साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले अपराधों में शामिल आरोपियों का केस नहीं लेने का आग्रह जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से किया है। इस पर अधिवक्ताओं ने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन जिला प्रशासन को दिया है।
0 comments:
Post a Comment