....

टी20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर, अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया

 

अमरिका ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को पटखनी दी। सुवर ओवर तक गए मुकाबले में बाबर की सेना को हार का कड़वा स्वाद चखना पड़ा। यूएसए का पहला विश्व कप टूर्नामेंट है। हालांकि ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेले गए मैच में पाकिस्तान नौसिखिया तरीके से खेली। अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रवलकर ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की और जीत टीम की झोली में डाल दी। मोनांक पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।


पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए के सामने जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था। अमेरिका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान मोनांक पटेल (50), एंड्रिस गौस (35), आरोन जोन्स (36*) और नीतीश कुमार (14*) के बूते 159 रना लिए।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने (44) और शादाब खान (49) रन की पारी खेली। निचले क्रम में शाहीन अफरीदी ने 23 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ला खड़ा किया। अमेरिका के लिए नोस्तुश केंजीगे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके। नेत्रवलकर को दो, अली खान और जसदीप सिंह को एक-एक सफलता मिली।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment