....

ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा पड़ेगी भारी

 

ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की अब मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि पहली बार रतलाम मंडल ने चेकिंग स्क्वाड में परिवर्तन करते हुए अलग-अलग नाम से दल बनाए है। जिन्हें बजरंग, अहिल्या, महाकाल, भीम और अर्जुन नाम दिए गए है। नाम इसलिए ताकि इन नामों से प्रोत्साहित होकर स्टाफ बेहतर तरीके से अपने काम को अंजाम दे सकें। यह दल चलती ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले और अवैध व्यापार करने वालों की जांच कर मौके पर ही कार्रवाई करेंगे। बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों द्वारा रसीद नहीं बनवाने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।


ट्रेनों में नियमित रूप से टिकट निरीक्षक द्वारा लगातार यात्रियों के टिकट चेक किए जाते है। लेकिन कई बार बिना टिकट सफर करने वाले यात्री टीसी आने पर दूसरे कोच में चले जाते है और अपना स्टेशन आने पर उतर जाते है। जिससे रेलवे को राजस्व का नुकसान होता है। इसलिए रेलवे ने चलती ट्रेनों में ऐसे यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष दल बनाएं है। जो अलग-अलग ट्रेनों में समूह बनाकर जाते है, और कार्रवाई करते है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment