....

लोकसभा चुनाव के बीच INDIA गठबंधन के बड़े नेता ने BJP पर की भविष्यवाणी

 

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी विभाजित हो जाएगी। बीजेपी की लोकसभा चुनाव में हार तय है और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से जाना पड़ेगा।।


नासिक से शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार राजाभाऊ वाजे (Rajabhau Waje) के समर्थन में बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांगने के लिए माफी भी मांगी।

पीएम मोदी का नाम लिए बिना पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा, “…आप दावा कर रहे है कि हमारी पार्टी का कांग्रेस में विलय होगा, मुझे बीजेपी के बारे में अधिक चिंता हो रही है। 30 साल तक बीजेपी के साथ रहने के बावजूद हमने बीजेपी में विलय नहीं किया। देश के मतदाताओं ने तय कर लिया है कि 5 जून से आप ही पूर्व प्रधानमंत्री होंगे, तो आपकी पार्टी का क्या होगा? बीजेपी 5 जून को बंट जाएगी…।”

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment