....

गंभीर संकट में ढोलकपुर, जादुई अंदाज में छोटा भीम और उसकी सेना दिलाएगी निजात

 

फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने अपकमिंग फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ के निर्माताओं के साथ मुंबई में एक बड़ा आयोजन कर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि ढोलकपुर एक गंभीर संकट में है। सुपर विलेन दमयान और उसके अभिशाप के चलते गांव में हर जगह तबाही है। ऐसे में लोगों को बचाने छोटा भीम और उसकी सेना आती है।


फिल्म में अनुपम खेर और मकरंद देशपांडे के साथ-साथ यज्ञ भसीन भी लीड रोल में हैं। फिल्म में कालिया के रूप में कबीर शेख, राजू के रूप में अद्विक जायसवाल, ढोलू के रूप में दैविक डावर, भोलू के रूप में दिव्यम डावर, छुटकी के रूप में आश्रय मिश्रा और इंदुमती के रूप में स्वर्णा पांडे शामिल हैं।

यह फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment