प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (16 मई) को प्रतापगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि चार जून के बाद इंडी गठबंधन टूट कर बिखर जाएगा ‘खटाखट खटाखट’। पराजय के बाद बलि के बकरे को खोजा जाएगा ‘खटाखट खटाखट’। शहजादे चाहे लखनऊ या दिल्ली वाले हों, ये शहजादे गर्मी की छुट्टी पर विदेश निकल जाएंगे ‘खटाखट खटाखट’। किसी ने बताया कि टिकट बुक कराने के लिए भी बोल दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करना चाहती है। यह कार्य कर्नाटक से शुरू भी कर दिया है। ये लोग पिछड़ों का आरक्षण लेकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। कांग्रेस के शहजादे कह रहे हैं, सबकी जांच कराएंगे। कांग्रेस कर्नाटक का यह फार्मूला पूरे देशभर में लागू करना चाहती है।
0 comments:
Post a Comment