....

राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे गौतम गंभीर

 

टीम इंडिया (Team India) के फैंस के लिए शुक्रवार को एक बड़ी खबर मिली। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा, जिसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगा था। रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से बीसीसीआई ने संपर्क किया है और अगर बात बन गई तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया को कोच बन जाएंगे।


रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्त होने के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर मुख्य कोच का पद लेने के लिए बीसीसीआई की सूची में टॉप पर हैं। आपको बता दें कि गौतम गंभीर इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं और उनकी देख रेख में केकेआर ने सबसे ज्यादा मैच जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment