....

मशहूर फिल्म डायरेक्टर के घर में हुई करोड़ों की चोरी

 

लोकप्रिय मलयालम फिल्म निर्देशक जोशी (Malayalam Film Director Joshi) के घर में शनिवार तड़के चोरी हो गई। चोरों ने घर में रखी कीमती सामानों पर हाथ साफ कर लिया। दावों के मुताबिक यह रकम 1 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा की थी। सुबह होते ही घर का सामान बिखरा देख आनन-फानन में डायरेक्टर ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।


जोशी कोच्चि के पनमपल्लीनगर के पॉश इलाके में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक चोर रसोईघर के रास्ते घर में घुसे। जोशी ने पुलिस को बताया कि चोरी रात करीब डेढ़ बजे उनके सोने के बाद हुई। अपराधियों ने नकदी, आभूषण और महंगी घड़ियां चुरा ली, जिनकी कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment