....

एमपी में शुरु हुई मच्छर पॉलिटिक्स

 

अब तक आपने देश-प्रदेश के राजनीतिक दलों को आलू, प्याज, दालों या अन्य खानपान की चीजों पर राजनीति करते सुना होगा, लेकिन क्या आप ये सोच सकते हैं कि मच्छरों पर भी पॉलिटिक्स हो सकती है ? आप सोच रहे होंगे, भला मच्छर पर कौन पॉलिटिक्स कर सकता है। लेकिन, लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी घमासान के बीच देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मच्छरों पर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है।


इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने आरोप लगाया कि देश में इंदौर का नाम रोशन हो रहा है, लेकिन लगातार बढ़ते मच्छरों की संख्या भी चिंता का विषय है। नगर निगम कहीं भी फॉगिंग करता हुआ नहीं दिख रहा और ना ही स्वास्थ्य विभाग का अमला मैदान में दिखाई देता है। जबकि, इंदौर में मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। इंदौर में 13 मई को लोकसभा चुनाव होना है। अगर मतदाता मलेरिया का शिकार हो जाता है तो वो वोट डालने से वंचित हो जाएगा। ऐसे में नगर निगम को कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना चाहिए।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment