....

MP News: छिंदवाड़ा में बेटे नकुलनाथ और बहू के साथ कमलनाथ ने किया मतदान





मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कांग्रेस (Congress) नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया. इसके बाद पोलिग बूथ से बाहर आकर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. कमलनाथ ने शिकारपुर में पत्नी बेटे नकुलनाथ और बहू के साथ वोट किया. उनके बेटे और कांग्रेस नेता नकुलनाथ (Nakul Nath) छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बाद कमलनाथ ने कहा कि 'मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है. मुझे विश्वास है कि वो सच्चाई का समर्थन करेंगे. बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी, लेकिन अंत में जनता जिसके साथ ही उसका फैसला होगा.' वहीं छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने वोट डालने के बाद अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि 'आज पिताजी और माता जी का आशीर्वाद लेकर मतदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.'



16,28,701 वोटर्स चुनेंगे अपना सांसद


बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं मध्य प्रदेश की छह सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. वहीं अगर हम छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की बात करें, तो यहां 45 साल से नाथ परिवार का कब्जा है. इस सीट पर कुल 16,28,701 वोटर्स हैं. वहीं मुख्य मुकाबला कांग्रेस सांसद नकुलनाथ और बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू में हैं.

बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं नाथ परिवार भी गढ़ को बचाने में जी जान से लगी है, लेकिन अब फैसला वोटर्स को करना है. छिंदवाड़ा लोकसभा में सात विधानसभा की सीटें हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी पर कांग्रेस को जीत मिली थी. हालांकि एक विधायक ने पार्टी छोड़ दी है. फिलहाल अभी तक के समीकरण के हिसाब से कांग्रेस का पलड़ा यहां भारी है.

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment