....

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने की छत पर नमाज रोकने की मांग, हिंदू पक्ष की अर्जी पर होगी सुनवाई



Varanasi Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी तहखाने की छत पर होनेवाली नमाज को रोकने की मांग उठी है. हिंदू पक्ष की तरफ से वाराणसी जिला कोर्ट में आज (बुधवार) नयी याचिका दायर की गई है. याचिका में मांग का कारण बताया गया है. हिंदू पक्ष का कहना है कि व्यास जी के तहखाने में मरम्मत कार्य कराया जाना है. इसलिए धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए नमाजियों को रोका जाए. हिंदू पक्ष की याचिका पर अदालत सुनवाई करेगी. याचिकाकर्ता राम प्रसाद ने बताया कि आज हमने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है.



व्यास जी के तहखाने की छत पर नमाज रोकने की मांग


व्यास जी तहखाने तहखाने की छत लगभग 500 साल पहले बनी थी. छत बहुत खराब हालत में है. सुरक्षा के लिए उसकी मरम्मत की मांग हमने कोर्ट से की है. व्यास जी तहखाने की छत पर लोगों के जाने पर रोक लगाने की भी मांग की गई है. उन्होंने आशंका जताई कि पुजारी और हिंदू श्रद्धालुओं के साथ हादसा हो सकता है. नमाज पर रोक की मांग के पीछे हिंदू पक्ष ने आस्था और सुरक्षा का तर्क दिया है. बता दें कि अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी तहखाने में पूजा पाठ शुरू कराए जाने के आदेश को चुनौती दी थी.





हिंदू पक्ष ने दाखिल की जिला अदालत में नयी याचिका


हाईकोर्ट ने सोमवार को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की अपील खारिज कर दी. आदेश में 31 जनवरी को वाराणसी जिला जज के आए आदेश को सही ठहराया गया. हाईकोर्ट से अर्जी खारिज होने के कारण मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा. जिला प्रशासन की मौजूदगी में 31 जनवरी को पूजा पाठ शुरू हुई थी. व्यास जी तहखाने में पूजा रोकने की मांग पर 15 फरवरी को सुनवाई हुई थी. अदालत में दोनों पक्षों ने दलील दी. लंबी बहस के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया था. सोमवार को आए आदेश के मुताबिक व्यास जी के तहखाने में पूजा जारी रहेगी. 

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment