....

Lok Sabha Election 2024: इन उम्मीदवारों के नामों को लेकर दिल्ली पहुंचे CM मोहन यादव, नए चेहरों को लेकर हो सकता है मंथन



MP Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार (27 फरवरी) को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उम्मीदवारों को लेकर दिन भर मंथन का दौर चला. प्रदेश की 29 में से 23 लोकसभा सीटों पर तीन से चार नामों की पैनल बनाई गई. इन पैनलों की सूची लेकर आज बुधवार (28 फरवरी) को सीएम मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि कल दिल्ली में आयोजित होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कभी भी बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची आ सकती है.



प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को हुए मंथन के निकले नामों की पैनल को लेकर आज सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री हितानंद और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ आज बैठक होगी. इस बैठक में इस पैनल को शार्ट किया जाएगा, जिसके बाद कल दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में इस पैनल को रखा जाएगा. माना जा रहा है कि कल की बैठक के बाद कभी भी नामों का ऐलान हो जाएगा.


रायशुमारी में ये नाम आए सामने 


मंगलवार को आयोजित बैठक और रायशुमारी में जो नाम सामने आए हैं उनमें भोपाल लोकसभा सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा और सुमित पचौरी के नाम शामिल हैं. इसी तरह विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान, रमाकांत भार्गव, रामपाल सिंह. गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी सिंह यादव. इंदौर सीट से कैलाश विजयवर्गीय, शंकर लालवानी, पुष्यमित्र भार्गव. मंदसौर से देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसोदिया, मदन राठौर, सुधीर गुप्ता. सागर से गौरव सिरोठिया, राजबहादुर सिंह, रजनीश अग्रवाल, लता वानखेड़े.


ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया, यशवंत इंद्रापुरकर जयभान सिंह पवैया, विवेक शेजवलकर. बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन, वैभव पंवार, मौसम बिसेन. खजुराहो से वीडी शर्मा, संजय पाठक, बैतूल से डीडी उईके, मंगल सिंह धुर्वे, डॉ. महेन्द्र सिंह. रीवा से जनार्दन मिश्रा, पुष्पराज सिंह, प्रज्ञा त्रिपाठी, अजय सिंह. सतना से गणेश सिंह, सपना वर्मा, योगेश ताम्रकार और शहडोल सीट से प्रमिला सिंह, हिमाद्री सिंह और ज्ञान सिंह के नाम उभरकर आए हैं.


 इन नेताओं ने की रायशुमारी


लोकसभा सीटों पर रायशुमारी के लिए बीजेपी ने अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग सीटों की जिम्मेदारी दी थी. जिसमें भिंड की जिम्मेदारी मंत्री विश्वास सारंग, जयपाल सिंह. ग्वालियर के लिए मंत्री प्रहलाद पटेल, शैलेन्द्र शर्मा. गुना के लिए राज्यमंत्री कृष्णा गौर, सुरेश आय. सागर के लिए मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, योगेश ताम्रकार, टीकमगढ़ के लिए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पंकज जोशी, खजुराहो के लिए मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, शरदेंदु तिवारी. सतना के लिए राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, भगवानदास सबनानी, रीवा के लिए मंत्री तुलसी सिलावट, अखिलेश जैन, शहडोल के लिए राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, शैलेन्द्र बरुआ, मंडला के लिए राज्य मंत्री लखन पटेल, हरिशंकर खटीक.


बालाघाट के लिए राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, आशुतोष तिवारी. विदिशा के लिए मंत्री निर्मला भूरिया, कविता पाटीदार, भोपाल के लिए मंत्री चैतन्य काश्यप, जयपाल सिंह पवैया, राजगढ़ के लिए मंत्री राकेश शुक्ला, प्रभु दयाल कुशवाहा, देवास के लिए मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, लता वानखेड़े. उज्जैन के लिए नारायण पंवार, आलोक संजर, मंदसौर के लिए मंत्री दिलीप जायसवाल, रणवीर सिंह रावत, रतलाम के लिए मंत्री गौतम टेटवाल, रजनीश अग्रवाल, धार के लिए मंत्री करण सिंह वर्मा, कमल पटेल. इंदौर के लिए हेमंत खंडेलवाल, यशपाल सिंह सिसोदिया, खरगोन के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विष्णु खत्री. खंडवा के लिए मंत्री एंदल सिंह कंसाना, जगदीश अग्रवाल और बैतूल की जिम्मेदारी मंत्री राधा सिंह, राघवेंद्र गौतम को सौंपी थी.

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment