भोपाल : 2 सितंबर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को लाड़ली बहना सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के पूर्व वे हेलीपेड से रथ में सवार होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर जनदर्शन के लिए निकलेंगे। जनदर्शन कार्यक्रम का समापन कृषि उपज मंडी चौराहे पर होगा।
इसके बाद कृषि उपज मंडी प्रांगण में लाड़ली बहना सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यहां पर लगभग 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 110 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
सीएम दोपहर 3.15 बजे हेलीकाप्टर से बदनावर रोड सरस्वती शिशु मंदिर स्थित हेलीपेड आएंगे। नपा अध्यक्ष अभय टोंग्या ने बताया कि संगम चौराहा, नयापुरा, प्रदीप उद्यान, नृसिंह मंदिर होकर गांधी चौक पहुंचेंगे।यहां चातुर्मास हेतु विराजित जैन संतों के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।
इसके बाद स्टेशन से तहसील चौराहा होते हुए कृषि उपज मंडी में रोड शो संपन्न होगा। शाम साढ़े चार बजे मंडी परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।
प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में आवासहीनों को सरकार आवास बनाने के लिए भूमि के पट्टे देगी। रविवार को ऐसे 38 हजार से अधिक आवासहीनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पट्टे वितरित करेंगे।
साथ ही दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ भी किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगा।
दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केंद्रों का शुभारंभ होगा। इन्हें मिलाकर प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्रों से पांच रुपये में भोजन मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment