....

सूर्य की यात्रा पर रवाना हुआ आदित्य- एल 1



बेंगलुरु। भारत का पहला सौर अंतरिक्ष यान, आदित्य-एल1 (Aditya L1 Solar Mission) सूर्य की यात्रा पर रवाना हो गया है। निर्धारित समय सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से इसे लॉन्च किया गया। Aditya L1 125 दिन में 15 लाख किमी का सफर तय करेगा। चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) का यह बड़ा मिशन है।


आदित्य एल1 को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना किया गया। उपग्रह के जनवरी के मध्य में कक्षा में स्थापित किए जाने की उम्मीद है। इसके बाद पता लगाया जाएगा कि सभी सिस्टम ठीक से काम कर रहे हैं और फरवरी के अंत तक नियमित डेटा मिलने की उम्मीद है।


इससे पहले इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, “आदित्य-एल1 प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हमारी तैयारी पूरी है। रॉकेट और उपग्रह तैयार हैं। हमने प्रक्षेपण के लिए रिहर्सल पूरी कर ली है।”

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment