सीधी : 1 सितंबर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जिले के नौढ़िया में मेडिकल कालेज का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने जनदर्शन यात्रा निकाल कर लोगों का आशीर्वाद भी लिया। लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 7250 रुपये मानदेय दिया जाएगा। सहायिकाओं को 6500 रुपये महीने दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सेवा केंद्रों में सेवा लेने के लिए अभी नागरिकों को 40 रुपये देने पड़ते हैं। इसे घटाकर 20 रुपये कर दिया जाएगा। एक किलोवाट बिजली जलाने वाले का बिजली बिल माफ कर दिया गया है। अगले महीने बिल जीरो आएगा। इसके बाद हर महीने सिर्फ 100 रुपये बिल ही आएगा।
शिवराज ने कहा कि मैं नेता नहीं, भाई बोल रहा हूं। हमारी सरकार अहंकार से चूर होने के लिए नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर राजा साहब नहीं बनना है। अभी लाड़ली बहनों को एक हजार रुपये मिल रहे हैं।
अक्टूबर से 1250 रुपये खाते में आएंगे और जल्द ही इसे तीन हजार किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कमल नाथ नहीं हूं कि बगैर आवेदन लिए यहां से भाग जाऊं। हम सबसे मिलकर आवेदन लेंगे और समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस से बचकर रहना।
कांग्रेस ने सभी योजनाएं बंद की थीं, मैं सभी चालू कर रहा हूं। जिन लोगों का नाम पीएम आवास से छूट गया है, उन्हें आवास दिया जाएगा। कोई गरीब झोपड़ी में न रहे, इसके लिए सीएम आवास योजना से लाभ दिलाएंगे।
मुख्यमंत्री ने नया मध्य प्रदेश बनाने के लिए नागरिकों को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि हर बहन की आमदनी हर महीने 10 हजार रुपये की जाएगी। मासूमों के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीधी मेडिकल कालेज 100 एमबीबीएस सीटर होगा। 2003 तक प्रदेश में केवल पांच मेडिकल कालेज थे। आज मेडिकल कालेजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है।
0 comments:
Post a Comment