Bhojpuri Star Pawan Singh News : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह 27 सितंबर को अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक की अर्जी मामले में सुनवाई के लिए आरा सिविल कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट में पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी तलाक के इस अर्जी मामले की सुनवाई में उपस्थित हुईं.
इस दौरान फैमिली कोर्ट की जज स्वेता सिंह के सामने दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी सुलह-समझौता के लिए करीब डेढ़ घंटे तक काउंसलिंग हुई. फिर भी दोनों के बीच बात नहीं बनी और पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक लेने पर अड़े रहे.
माना जा रहा था कि कोर्ट में आज तलाक की अर्जी मामले पर फैसला हो जायगा. लेकिन पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह में बात नहीं बनी. जिसकी वजह से कोर्ट ने इस मामले में आगे की तारीख पर सुनवाई करने का फैसला लिया. बताया जा रहा है कि पवन सिंह का पक्ष वन टाइम सेटेलमेंट को तैयार है. जबकि दूसरा पक्ष उनकी पत्नी ज्योति सिंह का सेटलमेंट करने से फिलहाल मना किया जा रहा है और उनका कहना है कि वह पवन सिंह के साथ ही रहना चाहती है.
वहीं, पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच तलाक के अर्जी मामले में पेशी होने की खबर जैसे ही लोगों को मिली पवन सिंह के फैन और भारी संख्या में स्थानीय लोगों का हुजूम कोर्ट परिसर में उमड़ गया. जिसके बाद की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करते हुए पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह को पेशी के बाद कोर्ट परिसर से रवाना किया.
आपको बता दें कि भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के मामले में कोर्ट द्वारा 27 सितंबर की तारीख तय की गई थी.जिसके बाद आज पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति दोनों लोग कोर्ट पहुंचे थे. पिछली बार जब इस मामले में 28 अप्रैल और 26 मई को कोर्ट में पवन सिंह को हाजिर होने के लिए आदेश दिया गया था.
आज सुबह दोनों कोर्ट पहुंचे. पवन सिंह के साथ कई उनके समर्थक मौजूद रहे. जबकि पत्नी ज्योति सिंह भी अपने वकील और परिवार के साथ दिखीं. दोनों को देखने के बाद कोर्ट में और बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी.
Pawan Singh Wife Jyoti Singh : फैमिली कोर्ट में घंटों बातचीत कर काउंसलिंग करने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों तरफ से बात नहीं बनी. पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह ने बताया कि हमारा पक्ष तलाक के लिए अर्जी दिया है और उन्हें साथ नही रहना है. हमारा पक्ष मुआवजे के नाम पर एक बार मे सेटलमेंट देने को तैयार है लेकिन उनकी पत्नी ज्योति के पिता की मंशा ठीक नहीं है. उन लोगों को पता नहीं क्या दिक्कत है. साथ भी नहीं रहना चाहते और सेटलमेंट भी नही कर रहें है.
इधर ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय का कहना है कि मेरा पक्ष यानी ज्योति सिंह अपने पति के साथ रहना चाहती है. उनके द्वारा उनपर इतना अत्याचार किया गया बावजूद वो साथ रहने को तैयार हैं. और साथ नहीं रहना तो 8 करोड़ मुआवजे के रूप में दें ताकि ज्योति का पढ़ाई लिखाई और जीवन गुजारा हो सकें.
जबकि पवन सिंह के पक्ष के वकील सुदामा सिंह की मानें तो वो वन टाइम सेटलमेंट के लिए तैयार हैं लेकिन ज्योति सिंह और उनके परिवार के लोग मानने को तैयार नहीं हैं. पवन सिंह एक मकान और सिर्फ पढ़ाई का खर्च देने की बात कर रहें जिसको ज्योति के पिता ने खारिज कर दिया. जिसकी वजह से काउंसिलिंग की बात फेल हो गई. अब कोर्ट के हाथ मे फैसला है कि जज के द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है.
पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की है. 2018 में यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति से उनकी शादी हुई थी. पहली पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. अभी ज्योति सिंह बीते कई महीने से अपने मायके में रह रही हैं. पवन सिंह अपने पैतृक गांव आरा के जोकहरी से बारात लेकर गए थे. अब रिश्तों में खटास के बाद बात कोर्ट तक पहुंच गई है. आज इस मामले पर सुनवाई हो रही है.
0 comments:
Post a Comment