India vs Ireland 2nd T20i: भारत-आयरलैंड के बीच रविवार को द विलेज डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने गदर मचा दिया। ओपनिंग करने उतरे गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का जड़कर 58 रन ठोके। खास बात यह है कि अपनी अर्धशतकीय पारी में गायकवाड़ ने केवल एक छक्का ठोका और उसी में गेंद खो गई।
ये नजारा 15वें ओवर में देखने को मिला। गेंदबाज बेंजामिन व्हाइट के इस ओवर में गायकवाड़ और रिंकू सिंह रन बटोरना चाह रहे थे क्योंकि पिछले दो ओवरों में एक भी बाउंड्री नहीं लगी थी।
पहली गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका ठोक इसकी शुरुआत की। दूसरी पर एक रन लेकर उन्होंने गायकवाड़ को स्ट्राइक दे दी। तीसरी पर उन्होंने चौका ठोक डाला। चौथी पर कोई रन नहीं आया तो गायकवाड़ की बेकरारी बढ़ने लगी। अब वे बड़ा शॉट लगाने को उत्सुक थे।
जैसे ही व्हाइट ने पांचवीं गेंद डाली, पहले से तैयार बैठे गायकवाड़ ने बल्ले का मुंह खोलकर लॉन्ग ऑन की ओर ऐसा करारा छक्का कूटा कि गेंद काफी दूर तक हवा में उड़ गई। जैसे ही बॉल नीचे आई, ये स्टेडियम के पास किसी के घर की छत पर गिर गई।
दर्शक इस बॉल को हवा में उड़ता देख हैरत में नजर आए। आखिरकार बॉल खो गई। इसके चलते थोड़ी देर तक मैच रुका रहा। आखिरकार भारत ने इसका फायदा उठाया और ड्रिंक्स ब्रेक ले लिया। फिर नई बॉल लाई गई और फिर मैच शुरू हो सका।
हालांकि अगले ही ओवर में गायकवाड़ आउट हो गए। बैरी मैक्कार्थी ने 16वें ओवर की पहली गेंद डाली तो गायकवाड़ ने इस पर भी छक्का उड़ाने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल हवा में उड़ गई। जैसे ही बॉल नीचे आई लॉन्ग ऑफ की ओर लगे फील्डर टेक्टर ने शानदार कैच लपककर उन्हें पवेलियन रवाना कर दिया। इस तरह रुतुराज की शानदार पारी का अंत हुआ।
0 comments:
Post a Comment