....

UP : घोसी सीट से BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर चुनाव प्रचार के दौरान फेंकी स्याही

 


*दुर्गेश सिंह 

  मऊ: 20 अगस्त | उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में रविवार को  एक कार्यक्रम जनसम्पर्क के दौरान अदरी बाजार में कुछ लोगो ने दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंक दी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। 

दारा सिंह चौहान हाल ही में समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। घटना के बाद दारा सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

जानकारी के मुताबिक रविवार को दारा सिंह चौहान मऊ जिले की घोसी विधानसभा क्षेत्र प्रचार करने के लिए गए थे। इसी दौरान किसी अनजान शख्स ने उनके चेहरे पर स्याही फेंक दी। 

घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा कि मैं एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गया था। जहां किसी ने मुझ पर स्याही फेंकी। दारा सिंह ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि उन्हें (विपक्ष) चुनाव हारने का डर है।

दारा सिंह चौहान ने कहा कि हमने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दे दी है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। आरोपी को सजा मिलेगी। बता दें दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी से घोसी विधायक थे।

उन्होंने हाल ही में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की है। हाल ही बुंदेलखंड में प्रचार के दौरान सपा प्रमुख दारा सिंह पर निशाना भी साधा था।

वर्ष 2017 में मधुबन से चुनाव जीतने वाले ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के चुनाव चिह्न पर घोसी सीट से लड़ा और जीता था।

 दारा सिंह की पूर्वांचल में पिछड़ी जाति में आने वाले लोनिया चौहान बिरादरी में अच्छी पकड़ है। सपा से इस्तीफा देने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे।

चूंकि घोसी विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के साथ ही यादव, राजभर, चौहान व काफी अधिक हैं और यह चुनाव परिणाम में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। ऐसे में सपा के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की पहली परीक्षा घोसी उपचुनाव होगी। 


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment