....

एक दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के तबादले, इंदौर और भोपाल के कमिश्‍नर बदले




Transfers in Madhya Pradesh


भोपाल। मध्‍य प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले रविवार देर रात छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले सहित 18 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।



पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को हटाकर मंत्रालय में उप सचिव बनाया है। उन्हें अगस्त में तीन वर्ष पूरे हो रहे थे। चुनाव आयोग ने एक स्थान पर पदस्थ तीन अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके पालन में उन्हें हटाया गया है। छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प होंगे। वहीं, इंदौर कमिश्नर डा. पवन कुमार शर्मा को भोपाल और भोपाल कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर कमिश्नर बनाया गया है।


किसे कहां किया पदस्थ


संदीप यादव- कमिश्नर उज्जैन- प्रमुख राजस्व आयुक्त


डा. संजय गोयल- प्रमुख राजस्व आयुक्त- कमिश्नर उज्जैन संभाग


श्रीमन शुक्ला- कमिश्नर नर्मदापुरम- प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड


श्रीकांत बनोठ- सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल श्रम आयुक्त इंदौर


तरुण राठी- प्रबंध संचालक दुग्ध महासंघ- कलेक्टर गुना


वीएस चौधरी कोलसानी- आयुक्त नगर निगम भोपाल- उप सचिव नगरीय विकास एवं आवास हरजिंदर सिंह- परियोजना संचालक कौशल विकास परियोजना- कलेक्टर पन्ना


संजीव श्रीवास्तव- मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड- कलेक्टर भिंड


कृष्ण देव त्रिपाठी- कलेक्टर उमरिया- सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल


सतीश कुमार एस- कलेक्टर भिंड- प्रबंध संचालक दुग्ध महासंघ


शीतला पटले- कलेक्टर छिंदवाड़ा- उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय


बुद्धेश कुमार वैद्य- मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोपाल विकास अधिकरण- कलेक्टर उमरिया


संदीप केरकेट्टा- अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल- मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोपाल विकास प्राधिकरण


फैंक नोबल ए,कलेक्टर गुना आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल एवं अपर प्रबंध संचालक मप्र मेट्रो कारपोरेशन

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment