....

पिता से अंजू ने मैसेज में कहा- मैं तुम्हारे लिए मर चुकी हूं,मेरा कोई रिश्ता नहीं, दुबई कनेक्शन पर नजर


भोपाल :  पाकिस्तान पहुंची अंजू ने अपने पति के बाद अपने पिता गयाप्रसाद थामस से भी रिश्ता तोड़ लिया है। अंजू के भाई ने इस बात की जानकारी दी है। फिलहाल, अंजू से संपर्क करने का और कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। 

वहीं, दूसरी ओर खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि अंजू का दुबई कनेक्शन भी है। अंजू के भाई डेविड ने बताया कि उनके पिता ने  के जरिए पाकिस्तान में अंजू से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन वॉइस कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने वॉइस मैसेज भेजा कि वो अंजू से बात करना चाहते हैं, लेकिन इस पर भी अंजू की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

अगले दिन अंजू ने पिता को मैसेज किया कि मैं तुम्हारे लिए मर चुकी हूं, मेरा आपसे कोई रिश्ता नहीं है। अब मुझसे संपर्क करने की कोशिश न करें।

पाकिस्तान के रहने वाले जिस नसरुल्लाह से मिलने पहुंची और वहां निकाह की खबरें सामने आई। उसके करीबी से ही अंजू की बातचीत के रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है, यह पूरी पड़ताल गोपनीय तरीके से की जा रही है।अंजू के वीजा एप्लीकेशन फॉर्म में पाकिस्तान जाने की वजह शादी लिखी है।

 हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह किसकी शादी के लिए यहां जा रही है। पाकिस्तान से अंजू के निकाह की खबरें, वीडियो और निकाहनामा सामने आया, जिसके बाद वीजा एप्लीकेशन फॉर्म में शादी की वजह बताना, इन सब पहलुओं को जोड़कर खुफिया एजेंसियां इसकी जांच कर रही है। मूल रूप से ग्वालियर के बोना गांव की रहने वाली अंजू अपने पति अरविंद के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में रहती थी। 

अपने पति और स्वजन को बिना बताए वह पाकिस्तान जा पहुंची। पाकिस्तान में वह नसरुल्लाह नाम के अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंची। पहले उसने बताया कि वो सिर्फ मिलने जा रही है, लेकिन कुछ ही समय में उसके निकाह की तस्वीरें और वीडियो सामने आने लगे।

हालांकि, अंजू ने शादी न करने की बात कही थी, लेकिन अब अंजू के वीजा एप्लीकेशन फार्म की जब बारीकी से जांच की गई तो पाकिस्तान जाने की वजह शादी ही बताई गई है। खुफिया एजेंसियों ने जब अंजू के बातचीत के रिकॉर्ड चेक किए, तो पता चला कि अंजू नसरुल्लाह से ज्यादा दुबई के किसी शख्स से संपर्क में थी, इसलिए अब इसकी पड़ताल खुफिया एजेंसियां कर रही हैं।

इसी बीच इंटरनेट मीडिया पर नसरुल्लाह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बोल रहा है कि उसने अंजू से निकाह कर लिया है। अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया है, इसलिए उसे यहां नौकरी मिलेगी। हालांकि, इस पर अंजू की ओर से कोई बयान नहीं आया है, बस एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नसरुल्लाह के परिवार के साथ बुर्के में खाना खाती नजर आ रही है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment