....

1.5 करोड़ रुपये कर्ज में डूबा था किसान, टमाटर ने बदल दी जिंदगी, कमा लिए 4 करोड़ रुपये

 


चित्तूर:  देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कई किसान इसे बेचकर जमकर पैसे कमा रहे हैं। यहां तक कि कई किसानों के लखपति और करोड़पति बनने की खबरें सामने आ चुकी हैं। 

अब ताजा मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से आया है। यहां किसान मुरली ने टमाटर बेचकर 45 दिन में चार करोड़ रुपये कमा लिए। मुरली ने अपनी उपज मदनपल्लै मंडी के साथ अधिक दाम होने पर कर्नाटक में भेजी थी।

किसान मुरली और उसकी पत्नी ने करकमंडला गांव में 22 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती की। उन्होंने टमाटर के 40 हजार बॉक्स 45 दिन में बेच दिए और चार करोड़ रुपये कमा लिए।

 हर बॉक्स में 25 किलो टमाटर थे। किसान ने कहा कि उसके ऊपर 1.5 करोड़ रुपये का कर्ज था। जो टमाटर बेचकर आसानी से चुका दिया। मुरली पर यह ऋण पिछले साल टमाटर की खेती करने पर हुआ था।

 उन्होंने बताया, 'बेहतर बिजली आपूर्ति के कारण इस बार पैदावार अच्छी हुई है। टमाटर की कीमतों में वृद्धि सबसे बड़ा बदलाव रहा।'किसान मुरली ने कहा कि उसे उम्मीद नहीं थी कि टमाटर से इतनी कमाई होगी। उसने लाभ का एक हिस्सा निवेश करने की योजना बनाई है। बता दें इससे पहले तेलंगाना के मेडल जिले के किसान ने टमाटर बेचकर दो करोड़ रुपये कमाए थे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment