....

कियोस्क से लाड़ली बहना मुफ्त में भरवा सकेंगी फार्म

 कियोस्क से लाड़ली बहना मुफ्त में भरवा सकेंगी फार्म

लाड़ली बहना अब नजदीक के कियोस्क सेंटर पर जाकर ई-केवायसी करा सकेंगी। योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन भी कर सकेंगी। दोनों प्रक्रिया के लिए कियोस्क संचालक को रुपये नहीं चुकाने पड़ेंगे। यह निर्णय प्रशासन ने परेशान हो रही महिलाओं को देखते हुए लिया है। इसके साथ ही भोपाल शहर के वार्डों, ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल, पंचायत और बैंकों में इसी सप्ताह से 1500 शिविर भी लगाए जाएंगे। जिनमें पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, बैंक अधिकारी और जिले से चिह्नित अधिकारी इस काम में मदद करेंगे। इन शिविरों में ई-केवायसी, दस्तावेज अपडेशन, आवेदन भरने आदि का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को इस आशय निर्देश दिए हैं।


योजना की घोषणा के बाद लोकसेवा गारंटी केंद्र में रिकार्ड मूल निवासी और आय प्रमाण-पत्र बनने शुरू हो गए थे। अभी तक की स्थिति में करीब 36 हजार महिलाओं के आय व मूल निवासी प्रमाण पत्र बन चुके हैं। जबकि योजना में इनकी कोई आवश्यकता नहीं है, बल्कि इसके लिए आधार कार्ड और समग्र आइडी जरूरी है। बैंक का खाता आधार से लिंक होना जरूरी है। योजना के फार्म 25 मार्च से भरने शुरू हो जाएंगे। परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment