....

भारत विश्‍व के 50 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में 39 वे नंबर पर

 भारत विश्‍व के 50 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में 39 वे नंबर पर

आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि भारत की गिनती विश्‍व के प्रदूषित देशों में होती है। सबसे बड़ा झटका यह है कि दुनिया के 50 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची जारी हुई है, उसमें भारत के 39 शहर शामिल हैं। यह सूचना अपने आप में हैरान करने वाली है। हर साल देश में प्रदूषण का स्‍तर बहुत बढ़ रहा है, नतीजा इस सूची के माध्‍यम से सामने आया है। अब खबर है कि दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 39 शहर भारत के हैं। विश्व में सबसे प्रदूषित शहर पाकिस्तान का लाहौर है। दूसरे स्थान पर चीन के होतान का स्थान है। तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः भिवाड़ी और दिल्ली है। सूची निर्माण के दौरान 131 देशों के 30000 प्रदूषण केंद्रों के आंकड़ों को शामिल किया गया। देश के स्तर पर देखा जाए तो भारत की स्थिति में सुधार हुआ है और यह पांचवें स्थान से खिसककर आठवें स्थान पर पहुंच गया है।


वर्ष 2022 के लिए जारी सूची में पहले दस स्थान में चाड, इराक, पाकिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, बुर्किना फासो, कुवैत, भारत, मिस्त्र और तजाकिस्तान शामिल हैं। भारत में पीएम 2.5 प्रदूषण के लिए 20 से 35 प्रतिशत तक परिवहन क्षेत्र जिम्मेदार है, जबकि अन्य स्त्रोतों में औद्योगिक इकाइयां, कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्र और बायोमास जलाना शामिल हैं। आस्ट्रेलिया, एस्टोनिया, फिनलैंड, ग्रेनाडा, आइसलैंड और न्यूजीलैंड की हवा बेहतर स्थिति में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, हवा में अधिकतम पीएम 2.5 की मात्रा पांच माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर को सुरक्षित माना गया है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment