....

मुंबई की WPL में लगातार पांचवी जीत

 मुंबई की WPL में लगातार पांचवी जीत

मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को महिला प्रीमियर लीग 2023 के 12वें मुकाबले में 55 रनों से मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। शनिवार 14 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला। इसी के साथ एमआई की डब्ल्यूपीएल में लगातार यह पांचवी जीत थी।


गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले मैच में गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 162 रन बोर्ड पर लगा दिए। मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महज 30 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 44 तो नेट साइवर ब्रंट ने भी 36 रन बनाए। इसके अलावा जायंट्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज एश्ले गार्डनर रहीं जिन्होनें चार ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं किम गार्थ, स्नेह राणा और तनूजा कंवर को भी 1-1 सफलता मिली।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment