....

गुरुवार को ED कार्यालय में सोनिया गांधी से पूछताछ

  गुरुवार यानी 21 जुलाई को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया है। ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में पहले भी सोनिया गांधी को समन भेजा था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से सोनिया गांधी ने अतिरिक्त समय मांगा। अब उनसे 21 जुलाई को पूछताछ होनी है। उधर कांग्रेस ने इस मामले में देश भर में विरोध-प्रदर्शन का फैसला किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कल AICC कार्यालय में एकत्र होंगे। इसमें पार्टी के सांसद भी शामिल होंगे और बाद में वे सभी ED कार्यालय तक जाएंगे। पार्टी ने अन्य विपक्षी दलों से भी एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया है। सोमवार को विपक्षी नेताओं की एक बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश ने अन्य दलों से 21 जुलाई को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया।


संसद में भी उठेगा मामला

अभी संसद का मानसून सत्र चल रहा है। ऐसे में पूरी संभावना है कि संसद में भी ये मामला उठेगा और विपक्ष को सरकार के खिलाफ एक और मुद्दा मिल जाएगा। कांग्रेस ने शुरु से ही इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है और उनका आरोप है कि बीजेपी सरकार ED का दुरुपयोग कर रही है। सोनिया गांधी से पहले राहुल गांधी भी ईडी की पूछताछ का सामना कर चुके हैं। राहुल गांधी से ईडी ने 30 घंटे से अधिक समय तक सवाल पूछे।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment