....

भोपाल नगर निगम में 25% प्रत्याशियों को 1000 से कम वोटों के अंतर से मिली जीत

 भोपाल नगर निगम (बीएमसी) के वार्ड पार्षदों के चुनाव में एक चौथाई विजेताओं के लिए जीत का अंतर 1,000 से कम वोटों का रहा। बीएमसी में 85 वार्ड हैं। रविवार को घोषित परिणामों में करीबी मुकाबलों में बीजेपी ने कांग्रेस को 3:1 से पीछे कर दिया।


भाजपा ने 13 सीटों पर 1000 से कम वोटों के अंतर से जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस ने सात सीटों 1000 से कम वोटों के अंतर से जीती। खास बात यह रही कि बीएमसी की 42 सीटों पर जीत का अंतर 2000 वोटों से कम रहा। 2000 से कम वोटों के अंतर से जीत की बात करें तो भाजपा ने 42 में से 30 पर, कांग्रेस ने 10 पर और निर्दलीय प्रत्याशियों ने दो पर जीत हासिल की।

10% विजेताओं ने 500 से कम वोटों के अंतर से लहराया जीत का परचम
वार्ड नंबर 4 में भाजपा के राजेश हिंगोरानी ने 25 मतों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की। जानकारों के मुताबिक गांधीनगर और बैरागढ़ भाजपा के गढ़ माने जाते हैं। इन जगहों पर भाजपा की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही, जिसे देखते हुए अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेता अब चिंतित हैं। वॉर्ड नंबर 33 में अमित शर्मा जैसे बड़े नेता का भाजपा के आर के सिंह से 783 वोटों से हारना कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बन गया है। वार्ड 79 से अंजू राजपूत और वार्ड 9 से नाहिद खान ने क्रमशः 6,070 और 6,017 मतों के सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment