महिला हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने चीन के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला भी ड्रॉ खेला। चीन की ओर से जेनग जीआली ने मैच का पहला गोल 26वें मिनट में ठोका। भारत को पूरे मैच के दौरान कई पेनेल्टी कॉर्नर मिले थे, मगर टीम चीन के डिफेंस को भेदने में कामयाब नहीं हो पा रही थी।
आखिरकार 45वें मिनट में वंदना कटारिया ने पेनेल्टी कॉर्नर पर ही गोल कर भारत की मैच में वापसी करवाई। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने की हर एक कोशिश की मगर दोनों टीमें एक दूसरे के डिफेंस को भेदने में नाकामयाब रही। अंत में भारत और चीन के मैच का स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी इतने ही स्कोर से ड्रॉ मुकाबला खेला था। टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 जुलाई को खेलना है।
0 comments:
Post a Comment