इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। कोरोना संक्रमित हुए रोहित शर्मा एजबेस्टन टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी दी है। बीसीसीआई ने कहा कि रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हुए। ऐसे में पांचवें टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बुमराह को कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी गई है। बता दें पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली गई थी। कोरोना केस बढ़ने के कारण आखिरी मुकाबला नहीं हो पाया था, जो अब खेला जाएगा। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है।
1 जुलाई से खेला जाएगा मैच
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इसके बाद अगर रोहित शर्मा वापसी करते हैं, तो उनकी कप्तानी में तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान कर दिया गया है। वहीं वनडे और टी-20 श्रृंखला के लिए स्क्वॉड घोषित करना बाकी है।
0 comments:
Post a Comment