....

मध्य प्रदेश में एक सपा, एक बसपा और एक निर्दलीय विधायक ने ली भाजपा की सदस्यता

  भोपाल। राष्‍ट्रपति चुनाव से पूर्व प्रदेश विधानसभा में भाजपा का कुनबा और बढ़ गया है। एक निर्दलीय समेत दो अन्‍य पार्टियों के विधायक कुछ देर पहले भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय पहुंचे और पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव और प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। भाजपा में शामिल होने वालों में निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह, सपा विधायक राजेश शुक्ला और बसपा विधायक संजीव कुशवाहा हैं।


प्रदेश में सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच पार्टी की अदला-बदली भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के भिंड से विधायक संजीव सिंह कुशवाह के भाजपा में शामिल हो गए हैं। संजीव सिंह कुशवाह पूर्व सांसद रामलखन सिंह के पुत्र हैं। कांग्रेस की अल्पमत वाली कमल नाथ सरकार को बसपा ने समर्थन दिया था। सत्ता परिवर्तन के बाद उनके भाजपा नेताओं से बेहतर संपर्क रहे हैं। गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा से अक्सर उनकी मुलाकात होती रही। 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment