....

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले टी20 में 7 विकेट से हराया

  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए। इस तरह अब साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य है। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। 


भारत को ओपनर ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में भारत ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया। भारत को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा, जो 23 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। किशन 48 गेंदों में 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। श्रेयस अय्यर 36 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत 29 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम था, क्योंकि टीम इंडिया अगर ये मैच जीत जाती है तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाता। भारत की टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम होती, जिसने लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते होते। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत हैं, क्योंकि केएल राहुल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment