....

पंचायत चुनाव की अधिसूचना सोमवार को , नामांकन पत्र जमा करने की होगी शुरुआत

  भोपाल। । सभी जिलों में त्रिस्तरीय (ग्राम, जनपद और जिला) पंचायत चुनाव के लिए कलेक्टर सोमवार को अधिसूचना जारी करेंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की शुरुआत हो जाएगी। नामांकन पत्र आफलाइन ही लिए जाएंगे। छह जून तक पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दोपहर तीन बजे तक स्वीकार होंगे। दस जून तक नाम वापस लिए जाएंगे।


राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र सभी जिला मुख्यालय, 313 विकासखंड मुख्यालय और 2780 क्लस्टर (ग्राम पंचायतों के समूह) में लिए जाएंगे। चुनाव जिला पंचायत सदस्य के 875, जनपद पंचायत सदस्य के छह हजार 771, सरपंच के 22 हजार 921 और पंच के तीन लाख 63 हजार 726 पदों के लिए पहले चरण का 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का आठ जुलाई को होगा।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment