....

मध्‍य प्रदेश सरकार सोमवार से समर्थन मूल्य पर खरीदेगी चना, मसूर और सरसों

 भोपाल । मध्य प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीद सोमवार से शुरू हो रही है। 'प्राइस सपोर्ट स्कीम' के अंतर्गत सरकार तीनों फसलों की खरीद 31 मई तक करेगी। उपज की तुलाई और बारदाना सहित अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं इंदौर-उज्जैन संभाग में गेहूं की खरीद 25 मार्च से शुरू होगी।


रबी मौसम वर्ष 2021-22 में उत्पादित चना, मसूर, सरसों का उचित मूल्य किसानों को दिलाने के लिए 21 मार्च से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह उपज पहले गेहूं के साथ खरीदी जाती थी, जिससे किसानों को मजबूरी में कम कीमत पर अपनी उपज बेचनी पड़ती थी। पिछले साल से इन उपज की खरीद पहले करने से किसानों को लाभ होने लगा है।

मंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्य पर 21 मार्च से खरीद होने पर चना, मसूर, सरसों के भाव में उछाल आएगा और पिछले साल की भांति इस साल भी समर्थन मूल्य से अध‍िक मूल्य पर किसानों की फसल बिकेगी, जिससे किसानों को अध‍िक लाभ होगा। 

प्रदेश में उपज का समर्थन मूल्य उपज -- 

समर्थन मूल्य चना -- 5,230 

मसूर -- 5,500 

सरसों -- 5,050

गेहूं -- 2,015 (नोट- आंक़ड़े रुपये में)

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment