....

भारत के लिए रिचा घोष ने WODI क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी लगा रचा इतिहास

 रिचा घोष ने महज 26 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वे ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सकीं और 29 गेंदों में 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। एक समय ऐसा लग रहा था कि रिचा घोष पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम की वापसी करा सकती हैं, लेकिन उनके आउट होते ही भारत की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गईं। 



चौथा वनडे मैच बारिश के कारण 20-20 ओवर का खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और ऐसे में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बना डाले। व्हाइट फर्न्स के लिए एमलिया कैर ने 33 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जबकि 26 गेंदों में 41 रन सूजी बेट्स के बल्ले से निकले। 32-32 रन सोफी डिवाइन और एमी सैथर्टवेट ने बनाए। 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment