इंदौर । फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान सोमवार शाम छह बजे अपनी मां अमृता सिंह के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचीं। उन्होंने यहां भगवान गणेश के दर्शन कर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। फिल्म शूटिंग के सिलसिले में इंदौर आई सारा अली खान इससे पहले दो बार उज्जैन जाकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी कर चुकी हैं। इंदौर में कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग हो चुकी है।
मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि जब पुजारी ने संकल्प कराते हुए नाम पूछा तो सारा अली खान बताया। सारा अली ने पुजारी से कहा कि पंडितजी आप किसी को अभी मत बताना, नहीं तो दूसरे दर्शनार्थियों को परेशानी होगी। पुजारीजी आप हमें आशीर्वाद दीजिए और साथ में फोटो खिंचवाइए। मंदिर परिसर में सारा अली खान 10-15 मिनट तक रही। उनके साथ एक गार्ड भी था।
0 comments:
Post a Comment